प्रयागराज : अगर आपने अब तक मतदाता बनने के लिए फॉर्म नहीं भरा है तो रविवार को अपना फॉर्म जरूर भरें। विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में मतदाता बनने के लिए फॉर्म भरने का आखिरी मौका रविवार तक है। इसके बाद फॉर्म भरने वालों का नाम पांच जनवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में नहीं आ सकेगा। जिनकी आयु एक जनवरी 2022 को 18 साल हो रही है, वे सभी लोग फॉर्म भर सकते हैं।
रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का आखिरी दिन होने के बाद भी लोग फॉर्म छह कलक्ट्रेट के निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए वोटर हेल्पलाइन एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें लॉगइन करने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेज क्रमवार अपलोड करने होंगे। ऐसे में जिन्होंने अब तक फॉर्म नहीं भरा है वो फॉर्म भर दें। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के साथ ही अब जिला प्रशासन मतदान के लिए जागरूकता फैला रहा है। इसके लिए शनिवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने कलक्ट्रेट परिसर से वैन को हरी झंडी दिखाई। वैन जिले के तमाम स्थानों में जाएगी और एलईडी पर दृष्य दिखाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह भी मौजूद रहे। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप अनुपम परिहार ने बताया कि रविवार को निर्वाचन कार्यालय खुला रहेगा। इच्छुक लोग भरा फॉर्म यहां सीधे भी जमा कर सकते हैं।