सहपऊ। गांव थरौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में मध्याहन भोजन की जांच करने गए ग्राम प्रधान के साथ शिक्षामित्र आशा देवी ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। प्रधान ने इसकी तहरीर कोतवाली में दी है|
तहरीर के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर ग्राम प्रधान गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील की जांच करने गया था। वहां तैनात शिक्षामित्र आशा देवी ने अभद्रता की और फोन करके अपने पति राजेंद्र यादव को बुला लिया। उसके पति ने आते ही गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर उसने लात-घूसों से पिटाई की। इसके बाद उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल प्रधान का चिकित्सीय परीक्षण कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।