मेरठ : मुजफ्फरनगर में प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाने के बहाने एक अन्य स्कूल में ले जाकर 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने भोपा क्षेत्र में स्थित सूर्यदेव पब्लिक स्कूल के संचालक योगेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सोमवार को उसके स्कूल में भी पहुंची लेकिन, वहां ताला लगा मिला। दूसरे स्कूल संचालक अर्जुन सिंह की तलाश में पुलिस और मामले की जांच में पुलिस की पांच टीमें लगाई गईं हैं।
लखनऊ से भी मुजफ्फरनगर पुलिस से मामले की जानकारी ली गई। बाल कल्याण समिति ने भी मामले का संज्ञान लिया है और थाना पुरकाजी पुलिस से पीड़ित छात्राओं के बयान समिति के सामने कराने के लिए कहा है। पुरकाजी थाने की दो टीमें, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और स्वाट की टीम आरोपी की तलाश कर रही है। इसके अलावा सीओ सदर और विवेचक भी छानबीन कर रहे हैं। पूरे प्रकरण का पर्यवेक्षण एसपी सिटी कर रहे हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि एक आरोपी योगेश को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है मामला
गत 18 नवंबर को गिरफ्तार आरोपी योगेश कुमार छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाने के बहाने पुरकाजी क्षेत्र के जीजीएस इंटरनेशनल स्कूल में ले गया था। आरोप है कि यहां रात में उन्हें रोककर नशीली खिचड़ी खिलाकर छेड़छाड़ की गई। पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल के हस्तक्षेप के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने एसपी सिटी और एएसपी को भेजकर जांच कराई थी। इसके बाद मामला दर्ज कर, एसओ पुरकाजी को लाइन हाजिर किया गया था।
दो स्कूलों की मान्यता की जांच शुरू
एबीएसए पवन कुमार भाटी ने बताया कि दोनों स्कूलों को किस कक्षा तक की मान्यता है, कौन-कौन सी कक्षा की पढ़ाई कराई जा रही है, इसकी जांच की जा रही है। बिना मान्यता के कक्षाएं चलने की पुष्टि हुई तो स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को शिक्षकों की टीम पुरकाजी के स्कूल में भेजी गई थी, लेकिन यहां पर कोई नहीं मिला।