यूपी के शिक्षक अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से नई शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। यूपी में शिक्षकों के लाखों पद खाली होने के बावजूद भी कोई नहीं वैकेंसी नहीं निकाली गई है। सरकार से नई भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग करते हुए युवा कई बार सड़कों पर उतर चुके हैं और अक्सर वे सोशल मीडिया पर भी अपना मुद्दा ट्रेंड करवाते रहते हैं।
बता दें कि प्राथमिक शिक्षक वो होते हैं जो कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाते हैं. यूपी में ऐसे शिक्षकों की भर्ती के लिए बीटीसी और बीएड वाले आवेदन कर सकते हैं। BTC और BED करने वालों की संख्या तो काफी बड़ी है लेकिन उसके मुकाबले वैकेंसी की संख्या बेहद कम है। छात्रों का दावा है कि 10-12 लाख अभ्यर्थी नई वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं।