श्रावस्ती। लक्ष्मनपुर बाजार में स्थापित आक्सीजन प्लांट जाने के लिए विद्यालय का गेट निकाल कर बीच से रास्ता बना दिया गया। इससे होकर दिन भर वाहनों का आना जाना बना रहता है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका को लेकर अभिभावकों में गहरा रोष है। इसका विरोध जताते हुए अभिभावकों ने इस मामले को निस्तारित कराने के लिए डीएम से हस्तक्षेप की भी मांग की है।
सिरसिया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर बाजार के पीछे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन प्लांट बनाया गया है। जहां आने जाने के लिए विद्यालय का मुख्य गेट निकाल कर रास्ता बना दिया गया। विद्यालय के मध्य से होकर बने इस रास्ते से वाहनों का आना जाना बना रहता है। जबकि इस विद्यालय में शिक्षणरत छात्र छात्राएं भी परिसर में खेलने के लिए इसी रास्ते की भूमि का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कब कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो जाए। इसकी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। विद्यालय परिसर से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण शिक्षण कार्य भी बाधित हो रहा है। इतना ही नहीं गेट निकाल दिए जाने के कारण यहां आवारा पशुओं का भी जमावड़ा लगने लगा है।
नाराज अभिभावकों ने जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रभुराम से हस्तक्षेप कर विद्यालय गेट लगवाने व आक्सीजन प्लांट जाने के लिए दूसरे रास्ते का विकल्प बनाने की मांग की है ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा कायम बनाए रखी जा सके।