मेटा की कंपनी वाट्सएप ने नई निजता नीति के तहत अनजान लोग अब यूजर का ‘लास्ट सीन’ और ‘आन लाइन स्टेटस’ का ब्योरा नहीं देख पाएंगे।
कंपनी के मुताबिक वाट्सएप में यह नया फीचर एंडरायड और आइओएस दोनों ही फोन के लिए हैं। गूगल प्ले स्टोर के कुछ थर्ड पार्टी ऐप वाट्सएप के आनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन को एक्सेस कर सकते हैं। वाट्सएप की जानकारियों को इन ऐप से सुरक्षित रखने के लिए अब कुछ नए सुरक्षा प्रविधान किए गए हैं। इससे अब वाट्सएप पर ऐसा कोई यूजर आपके इन दो स्टेट्स को देख ही नहीं पाएगा जिससे आप की कभी भी चैट नहीं हुई हो।