यूपीटीईटी का पर्चा लीक होने और केंद्रों पर साठगांठ की आशंकाओं को देखते हुए एनटीए ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में बदलाव किया है। छात्रों को केंद्रों की सूचना पेपर से केवल दो दिन पहले मिलेगी। एक महीने चलने वाले सीटीईटी में छात्रों को अभी 15 दिनों तक की परीक्षा की जानकारी दी गई है। शेष 15 दिनों के पेपर के लिए शहर और तिथि कुछ दिनों बाद दी जाएगी।
इस बार सीटीईटी एनटीए करा रही है। 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक यह परीक्षा ऑनलाइन चलेगी। एडमिट कार्ड के दो चरण हो गए हैं। पहले चरण में 16 से 31 दिसंबर तक के पेपर के ही एडमिट कार्ड जारी हुए हैं।