सहारनपुर। तीन शिक्षकों के संक्रमित मिलने के बाद अब उसी स्कूल में तीन और संक्रमित मिले हैं। जिसमें स्कूल का ही 11वीं का एक छात्र है, जबकि दो अन्य संक्रमित शिक्षक की पत्नी और पुत्र हैं। छात्र के संक्रमित आने के बाद स्कूल प्रबंधन के साथ ही चिकित्सा विभाग में हड़कंप की स्थिति है। छात्र के संपर्क में आए सभी छात्रों और शिक्षकों की जांच कराई जा रही है। साथ ही स्कूल को अब पांच दिन यानी रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।
नगर स्थित एक प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल की एक शिक्षिका दस दिसंबर को संक्रमित मिली थी। जिसके बाद उसके संपर्क में आए शिक्षकों की जांच कराई गई, जिनमें से रविवार को दो और शिक्षक संक्रमित मिले थे। इसके बाद विभाग ने उक्त दोनों शिक्षकों के संपर्क में आए शिक्षकों, छात्रों और परिजनों की जांच कराई, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आई है। इनमें तीन लोग संक्रमित मिले हैं, जिनमें एक शिक्षक की पत्नी और उनका 28 वर्षीय बेटा है, जबकि तीसरा संक्रमित एक महिला शिक्षक का बेटा है और उसी स्कूल का 11वीं का छात्र है। छात्र के संक्रमित आने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है। चिकित्सा विभाग ने स्कूल को पांच दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संक्रमित मिले छात्र के संपर्क में आए छात्रों और शिक्षकों के भी नमूने लेकर जांच कराने की तैयारी है। उधर, जिले में कोरोना की तीसरी लहर में अभी तक 12 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। मार्च 2020 से अभी तक जनपद में कुल 32,915 लोग संक्रमित मिले हैं।
सोफिया स्कूल में परीक्षा देंगे छात्र
जिस स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका कोरोना संक्रमित मिले है, उस स्कूल में सीबीएसई की टर्म-1 की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। चूंकि स्कूल को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में यहां परीक्षा दे रहे छात्रों का केंद्र बदलकर सोफिया इंग्लिश मीडियम स्कूल को बनाया गया है। यानी यहां के दसवीं और 12वीं के छात्र अपनी आगे की परीक्षाएं सोफिया स्कूल में देंगे।
तीनों शिक्षकों को लग चुकी है वैक्सीन
नोडल अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि 11वीं के छात्र को छोड़कर संक्रमित मिले तीनों शिक्षक और उनके अन्य परिजन कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं। कुछ शिक्षकों द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाने की खबर को अमर उजाला समय-समय पर प्रकाशित कर विभाग को जगाने का काम करता रहा है, जिससे कि शिक्षकों के संक्रमित होने पर बच्चों पर आंच ना आए।