गोंडा। छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम ढढौवा के प्राथमिक विद्यालय में समय से विद्यालय न आने जाने को लेकर सोमवार को ग्राम प्रधान व शिक्षिकाओं में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मामला हाथापाई पर उतर आया।
ग्राम प्रधान रामतौल वर्मा का कहना है कि वह विद्यालय के रास्ते से गुजर रहे थे। विद्यालय के बाहर बच्चे खेल रहे थे तो वह विद्यालय के अंदर चले गए। जहां पर कोई अध्यापक नहीं मौजूद था।
ग्राम प्रधान ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों से की। बाद में मौके पर पहुंची अध्यापिकाओं से इस बारे में पूछा गया तो वह लोग झगड़े पर उतर आई। अध्यापिकाओं के साथ आए कुछ लोग उनसे मारपीट करने लगे। वहीं प्रधानाचार्य सीमा का कहना है कि प्रधान द्वारा विद्यालय पहुंची शिक्षिकाओं से अभद्रता की गई।
ग्राम प्रधान को कई बार विद्यालय से बाहर जाने को कहा गया। मगर वह झगड़े पर उतारू हो गए और तमाम ग्रामीणों को बुला लिया। शिक्षिकाओं ने अपनी जान बचाने के लिए एक कमरे में अपने आप को बंद कर लिया था।
लोगों की सूचना पर पहुंची चौकी बभनान पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया। मगर मामला शांत ना होता देख इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष छपिया चितवन कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष छपिया चितवन प्रसाद ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।