आजमगढ़।
विकास खंड बिलरियागंज के प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों में चार माह से एमडीएम का पैसा नहीं आया। प्रधानाध्यापकों की क्रेडिट से एमडीएम का काम चल रहा है। बढ़ रही उधारी से प्रधानाध्यापक परेशान हैं।
विकास खंड बिलरियागंज में 172 परिषदीय विद्यालयों है। जिसमे 144 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं। 28 कम्पोजिट विद्यालय हैं। शासनादेश से सभी विद्यालयों में बच्चों को हर दिन मीनू के मुताबिक एमडीएम देना है। लॉकडाउन के बाद सितंबर से विद्यालय चल रहे हैं । सितंबर से दिसम्बर तक चार माह होने जा रहा है लेकिन अभी तक एमडीएम का पैसा नहीं आया है। प्रधानाध्यापकों की के्रडिट पर एमडीएम की व्यवस्था चल रही है। लंबे समय तक चले लाकडाउन से दुकानदारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रह गयी है। वे उधार देने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। जिन दुकानदारों के यहां लंबा उधर हो गया है वे तकादा भी कर रहे हैं। इस स्थिति में खाद्यान्न आदि की खरीद के लिए प्रधानाध्यापकों को दुकानें भी बदलनी पड़ रही हैं।