वाराणसी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को हरहुआ ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल तेवर के निरीक्षण के दौरान एमडीएम खाते से लाखों रुपये का गबन पकड़ा। मामले की छानबीन के आदेश देने के साथ ही प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रभारी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया। दिन के वक्त कबीरचौरा यूआरसी के निरीक्षण के दौरान कुर्सी पर सोते मिले पत्रवाहक का एक दिन का वेतन काटने का आदेश भी बीएसए ने दिया है।
हरहुआ ब्लॉक के तेवर कंपोजिट विद्यालय का गुरुवार की सुबह निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए को उपस्थिति पंजिका में गड़बड़ी मिली। छात्रों की उपस्थिति नहीं भरी गई थी। इसके साथ ही मध्याह्न भोजन योजना के अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान लाखों रुपये का हेरफेर मिला। बीएसए ने गबन पकड़ने के बाद विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर ज्ञानप्रकाश पांडेय को निलंबित करने का आदेश दिया। प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षाधिकारी सेवापुरी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, समग्र शिक्षा जिला समन्वयक (एमडीएम) की तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया। दूसरी तरफ, गुरुवार को ही आठ बीआरसी के साथ बीएसए ने कबीरचौरा यूआरसी का भी निरीक्षण किया। कबीरचौरा यूआरसी पर पत्रवाहक अनिल शर्मा सोते हुए मिले। बीएसए के आवाज देने पर भी वह सोते रहे। इसपर बीएसए ने उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।