उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एनं प्रोन्नति बोर्ड ( यूपीपीबीपीबी ) ने यूपी पुलिस मोटर मोटर परिवहन शाखा में हेड कांस्टेबल के 32 रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर आयोजित हुई विभागीय परीक्षा को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद छह प्रश्न रद्द कर दिए हैं और चार प्रश्नों के विकल्प बदल दिए हैं।
गौरतलब है कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 31 अक्टूबर को हेड कांस्टेबल (मोटर परिवहन) के पदों पर चयन के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद 3 नवंबर से 15 नवंबर 2021 के बीच परीक्षा की आंसर-की उपलब्ध करवाकर इस पर आपत्तियां मांगी गई थीं। अब बोर्ड ने अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्नों व उनके उत्तर विकल्पों के संबंध में भेजी गई आपत्तियों का विश्लेषण करने व विषय विशेषज्ञों की सिफारिश के आधार पर प्रश्न/उत्तर विकल्प त्रुटिपूर्ण होने की वजह से 6 प्रश्नों को निरस्त और 4 प्रश्नों के उत्तर विकल्प संशोधित किए हैं।
बोर्ड ने कहा है कि ऊपर दी गई सूचना में पूरी सावधानी बरती गई है लेकिन किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।