UP Police SI ASI Answer Key 2021 Live Updates : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने यूपी पुलिस एसआई गोपनीय, एएसआई क्लर्क और एएसआई अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर जाकर 23 दिसंबर तक आंसर-की चेक कर सकते हैं। यूपी पुलिस एसआई गोपनीय, एएसआई क्लर्क और एएसआई अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 और 5 दिसंबर दोनों दिन दो-दो शिफ्टों में हुआ था।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति है तो वह अपना ऑब्जेक्शन 23 दिसंबर रात 9 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट के साथ केवल एक ही बार आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति केवल ऑनलाइन मोड से ही दर्ज करवाई जा सकेगी। डाक या ईमेल से भेजा गया कोई पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भर्ती की अन्य डिटेल पद
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) – 295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) – 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) – 358
लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण (DV-PST) के लिए बुलाया जाएगा।
मानक परीक्षण में भी सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।