अजीतगंज। विकासखंड जागीर के एनके कॉलेज में बृहस्पतिवार को परिषदीय विद्यालयों की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव, प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्रपाल सिंह प्राचार्य डायट भोगांव ने की। उन्होंने बच्चों की ड्रेस, स्वेटर और जूता आदि की खरीद करने के निर्देश दिए।
डायट प्राचार्य नरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक डीबीटी द्वारा प्रेषित धनराशि से शीघ्र ही बच्चों की ड्रेस और स्वेटर, जूता मौजा की खरीद जल्द से जल्द कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह ने विद्यालय प्रबंधन समिति को सुदृढ़ और अधिक सक्रिय करने की बात कही। खंड शिक्षा अधिकारी घिरोर मनींद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बेवर सर्वेश यादव, जिला समन्वयक प्रशिक्षण वीरेंद्र सिंह, प्रेमचंद्र, मनोज कुमार, संजय यादव, राकेश चतुर्वेदी, उपेंद्र, ज्ञानेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, गौरव पांडेय, राजपाल सिंह, अनुपम चौहान, संतकुमार, शिववीर मौजूद रहे। संवाद