अमरोहा : हसनपुर तहसील क्षेत्र के खरपड़ी न्याय पंचायत के एक गांव में फर्जी अंक पत्र के सहारे पंचायत सहायक चयनित होने का मामला सामने आया है। पंचायत सहायक ग्राम प्रधान का चचेरा भाई बताया जा रहा है। गांव के व्यक्ति का दावा है कि उसने दूसरे के अंक पत्र लगा कर चयनित हुआ है। इसके साथ ही जन्मतिथि भी भिन्न है। डीपीआरओ से प्रकरण की रिपोर्ट तलब की गई है।
गांव के रामकेश सिंह पुत्र गिरिराज सिंह ने शिकायती पत्र में दावा किया है कि फर्जी अंक पत्र के सहारे गांव में पंचायत सहायक पर गांव चयन हुआ है। उनका कहना है कि पंचायत सहायक के हाईस्कूल का अंकपत्र गलत है। यूपी बोर्ड से उत्तीर्ण हाईस्कूल में जन्मतिथि सात अगस्त 1998 है, जबकि उसने 10वीं की परीक्षा 2014 में उत्तीर्ण की है। आरोप है कि दूसरे व्यक्ति की अंक पत्र से चयन हुआ है। मांग की है कि प्रकरण की जांच कराई जाए। दोषी मिलने पर उसे पंचायत सहायक से हटाया जाए। सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ल ने बताया कि पंचायत सहायक पर दूसरे के अंक पत्र के सहारे चयन होने की शिकायत की गई है। प्रकरण की जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
56
previous post