बुलंदशहर। बा स्कूलों (कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय) में बालिकाओं का नामांकन कराने से लेकर शत-प्रतिशत उपस्थिति में लापरवाही बरती जा रही है। इसकी कलई समीक्षा बैठक में खुल गई। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ने जब नामांकन की प्रगति चेक की तो सदर ब्लाक के बा स्कूल में नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति मिली। वहीं, जूते, मोजे, स्वेटर आदि के लिए अपलोड करने में (डीवीटी कार्य) कई ब्लाक के बा स्कूल पीछे रहे। जिस पर वार्डन के पेंच कसे। एक सप्ताह में जल्द प्रगति नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
दरअसल, सोमवार को बीएसए कार्यालय में बा स्कूलों की महिला वार्डनों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई गई। इसमें बीएसए अखंड प्रताप सिंह एवं डीसी बालिका शिक्षा संदीप कुमार शर्मा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति चेक की। बुलंदशहर ब्लाक के बा स्कूलों में लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन गिरा हुआ मिला। जिस पर नाराजगी जताते हुए अफसरों ने नामांकन के अनुसार बालिकाएं की उपस्थिति भी काफी कम मिली।