नई दिल्ली:गृह मंत्रालय के तहत डीएवीपी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा (CISF) बल में हेड कांस्टेबल के 249 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। सीआईएसएफ की हेड कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी (GD) भर्ती में महिला व पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सीआईएसएफ भर्ती नोटिफिकेशन अनुसार, इस भर्ती के लिए केवल योग्य स्पोर्ट्सपर्सन ही योग्य माने जाएंगे। सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म ऑफलाइन मोड से 31 मार्च 2021 तक भेज सकते हैं। केवल योग्य अभ्यर्थी जो आवेदन शर्तों को पूरा करते हों वे ही अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस पद पर भर्ती के लिए खेल कोटा वाले अभ्यर 1 सितंबर 2019 से 31 मार्च 2022 तक किसी चैम्पियनशिप में भाग लेना चाहिए। आखिरी चैम्पियनशिफ या टूर्नामेंट की उपलब्धि के आधार पर ही अभ्यर्थी की आवेदन योग्यता मानी जाएगी। इस भर्ती तहत चयनित अभ्यर्थी को देश के किसी भी भाग में सेवा के लिए तैनात किया जा सकता है।
आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट – 31 मार्च 2022
रिक्तियों की संख्या – 249 हेड कांस्टेबल (जीडी)
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल सैलरी – पे मैट्रिक्स लेवल -4 (25,500-81,100 रुपए।)
आवेदन योग्यता : 18 से 23 वर्ष।
ऊंचाई –
पुरुष – 167 सेमी
महिला – 153 सेमी
सीना (M)- 81-86 सेमी।
शैक्षिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास, साथ ही राज्य, देश या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो।
आवेदन शुल्क – 100 रुपए। (महिला व एससी/एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं।)