मैनपुरी। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मिड-डे मील टास्क फोर्स, शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की सोमवार को बैठक ली। जिलाधिकारी ने बीएसए और बीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत गर्म खाना खिलाया जाए। यदि बच्चे ठंडा खाना खाते पाए गए तो प्रधानाध्यापक के साथ ही खंड शिक्षाधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। डीएम ने सभी स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प के तहत 15 जनवरी तक सभी कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में रह रही बालिकाओं को गर्म पानी की उपलब्धता के लिए दो-दो गीजर लगाए जाएं। सभी बालिकाओं के पास रजाई-गद्दे, स्वेटर उपलब्ध रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार परियोजना निदेशक डीआरडीए केके सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रवीन कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. इन्द्रा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन मौजूद रहे। संवाद