गोंडा। शीतकालीन अवकाश के ठीक पहले बीएसए राम प्रताप सिंह ने दो सहायक अध्यापकों को गैर हाजिर रहने पर निलंबित कर दिया है। दो प्रधानाध्यापक व एक शिक्षामित्र का वेतन रोका है। साथ ही उन्होंने शिक्षक डायरी व प्रेरणा डायरी अपडेट न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
रुपईडीह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय, गुदरशाहपुरवा में वरिष्ठ सहायक अध्यापक ओमकार नाथ, सहायक अध्यापक गजेंद्र सिंह गैर हाजिर मिले। बीएसए ने बताया कि दोनों अक्सर गैर हाजिर रहते हैं। दोनों को निलंबित कर दिया है। स्कूल प्रधानाध्यापक चंद्र मणि भारती का वेतन रोक दिया है। उन्होंने बीईओ के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। प्राइमरी स्कूल ठड़क्कीपुरवा में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार की लापरवाही सामने आने पर उनका भी वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर में शिक्षामित्र सुमनबाला व कृपाराम बिना अवकाश लिए गैर हाजिर मिले। प्रधानाध्यापिका से दोनों शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण मांगा है।
56
previous post