लखनऊ: बेसिक शिक्षा में 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के शनिवार को विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर पोस्टर लिए अभ्यर्थियों ने काफी देर तक प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाना चाहा तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई। बाद में पुलिस ने सभी को वाहनों के जरिए इको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया अभ्यर्थियों का कहना था कि वह 2016 से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
142
previous post