जौनपुर। निर्माणाधीन लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग पर रविवार की रात लाइनबाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर केवटान गांव के समीप कार से जा रहे दो शिक्षक परिवारों पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक शिक्षिका के सिर में पत्थर लगने से गम्भीर चोट आ गयी। घायलावस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। शिक्षक की कार का शीशा भी टूट गया। देर रात जिला अस्पताल पर इलाज हुआ। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह व सन्तोष सिंह बघेल अपने परिवार के साथ सिकरारा थाना क्षेत्र के खानापट्टी गांव निवासी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के घर पर आयोजित श्रीरामचरितमानस मानस पाठ में शामिल होने गए थे। रात में भोजन करने के बाद वो कार से ही वापस शहर आ रहे थे कि निर्माणधीन लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग पर फूलपुर केवटान बस्ती के पास पहले से खड़े कुछ लोग हाथ में ईट- पत्थर व लाठी- डंडा लेकर कार रोकने की कोशिश किए। कार न रोकने पर उन्होंने ईट- पत्थर मारना शुरू कर दिया। हमले में शिक्षक नेता अश्विनी सिंह की पत्नी शिक्षिका नीतू सिंह के सिर में एक पत्थर लगा जिससे वो लहूलुहान हो गई। भयजदा शिक्षक परिवार की माने तो वे जान बचाने के लिए जोर- जोर से आवाज दे रहे थे। वो भागते रहे बदमाश उनपर ईंट- पत्थर से हमला करते रहे। किसी तरह वो लोग जान बचाकर वहां से निकले। कार में शिक्षक नेता सन्तोष सिंह बघेल की पत्नी शिक्षिका ज्योति सिंह व उनके दो बच्चे अभि और शुभि बैठे थे। हमले में कार का सीसा टूट भी टूट गया। कुछ दूरी जाने पर उन लोगो ने सूचना 112 नम्बर पुलिस को दिया। घने कोहरे में जान बचाने के लिए भयजदा शिक्षक परिवार को अचानक एक स्कूल बस मिली। उसी के सहारे वो वहां से शहर में पहुंचे। घायल शिक्षिका को इलाज हेतु रात में ही जिला अस्पताल भेजा गया। सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। साथ ही संगठन के अन्य सदस्यों के साथ लाइनबाजार थाना पर जाकर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराकर थानाध्यक्ष से मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि उक्त मार्ग पर पिकेट ड्यूटी भी बढ़ायी जाएगी।
77
previous post