उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने नवंबर में रद्द हुई यूपी अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक अब यूपीटेट की पुन: परीक्षा 23 जनवरी 2022 को कराई जाएगी। यूपीपीईबी द्वारा आयोजित यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में सम्पन्न होगी। अभ्यर्थियों के इस परीक्षा में पास होने के बाद ही राज्य के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर स्कूलों में शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो पाता है। यह अनिवार्य पात्रता परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। ऐसे में इस एग्जाम में तकरीबन 21 लाख युवाओं के शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इस एलिजिबिल्टी टेस्ट से जुड़ी किसी भी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को यूपीपीईबी की वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
किस तारीख तक जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
यूपीटेट की नई तारीखों का निर्धारण किए जाने के बाद मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 जनवरी 2022 को जारी किए जा सकते हैं। इसके अलावा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीटीईटी का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा। एग्जाम का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।
कब जारी की जाएगी आन्सर-की
UPTET का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्ट में किया जाएगा, वहीं उम्मीदवारों के लिए 27 जनवरी को प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार इस पर एक फरवरी तक आपत्तियां भी दर्ज कर सकेंगे। यानि अभ्यर्थियों को अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए महज चार से पाँच दिनों का समय ही मिलेगा। इन सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद 23 फरवरी 2022 को फाइनल आंसर- की जारी कर दी जाएगी। इसी अंतिम कुंजी के आधार पर 25 फरवरी 2022 को अंतिम परिणामों की घोषणा की जाएगी।