लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में शिक्षक पद के लिए आवश्यक योग्यता में शामिल शिक्षक पात्रता परीक्षा की सुचिता कई जिलों में प्रभावित होने के बाद स्थगित कर दी गई थी। स्थगित परीक्षा दोबारा आगामी 23 जनवरी को आयोजित होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित करते हुए नकल विहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।
सचिव का निर्देश मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले के 13 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्तावित करते हुए जिला स्तरीय कमेटी से अनुमोदन कराकर सचिव को मंजूरी के लिए भेजा है। सचिव की ओर केंद्रों को मंजूरी मिलने के बाद सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर की निगरानी में 23 जनवरी को नकल विहीन परीक्षा होगी। परीक्षा में प्राथमिक स्तर के लिए आवेदन करने वाले 7115 तो उच्च प्राथमिक स्तर के लिए आवेदन करने वाले 4719 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षार्थियों को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों को पत्र जारी कर आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार सीटिंग प्लॉन तैयार करने, फर्नीचर का प्रबंध करने, पेयजल, प्रसाधन तथा सभी कमरों में दोनों तरफ से सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर समेत सभी सुविधाओं को पूरा करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को असुविधा होने या परीक्षा की शुचिता प्रभावित होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जीआईसी टीकरमाफी व जामो, जीजीआईसी गौरीगंज, मुसाफिरखाना, जामो व अमेठी, इंदिरा गांधी महाविद्यालय गौरीगंज, आरआरपीजी कॉलेज अमेठी, रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर, एएच इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना, मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज जायस, रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज व शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है।
डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि आगामी 23 जनवरी को होनी वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों के लिए प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा गया है। पत्र में सचिव के निर्देशों की जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों को सुविधायुक्त माहौल में परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को असुविधा होने या परीक्षा की शुचिता प्रभावित होने पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।