उत्तर प्रदेश में सभी लोग भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं. इसके साथ ही घना कोहरा छाने की वजह से परेशानी और बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों में घने कोहरे के साथ-साथ जोरदार ठंड पड़ेगी. आने वाले हफ्ते के बाद में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस बीच प्रदेश के ज्यादातर शहरों में औसत अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है.
इस समय पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा ठंड और कोहरे का कहर देखा जा रहा है. पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसका असर देखा जाएगा. इस दौरान कुछ जगहों पर बादल भी छाएंगे तो कहीं-कहीं मौसम साफ रहेगा