उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्य में लेखपाल के 8085 पदों पर की जा रही भर्ती के लिए अभ्यर्थी 28 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए UPSSSC ने पांच जनवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया था। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में हिस्सा लेने वाले 18 से 40 साल के बारहवीं पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन अतिरिक्त योग्यता वाले अभ्यर्थियों को होगा जबरदस्त फायदा :
लेखपाल के 8085 पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए वैसे तो बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, जिन अभ्यर्थियों के पास प्रादेशिक सेना में 2 साल काम करने का अनुभव हो या जिनके पास NCC का ‘बी’ लेवल सर्टिफिकेट हो, उन्हें इस भर्ती में जबरदस्त फायदा होगा। दरअसल किसी भी परीक्षा में दो या दो से अधिक अभ्यथियों का मार्क्स समान होना आम बात है। अगर लेखपाल भर्ती में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न होती है, तो जिन अभ्यर्थियों के पास ये अतिरिक्त योग्यतायें होंगी, उन्हें वरीयता दी जाएगी।