प्रयागराज। कर्नलगंज स्थित कार्यालय में घुसकर उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) नरेंद्र शर्मा से अभद्रता की गई। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। उनका आरोप है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने पूर्व में इंडियन गर्ल्स कॉलेज के प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्हें धमकी देने वाले इस मुकदमे के संबंध में बात कर रहे थे। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।
उप शिक्षा निदेशक की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि बृहस्पतिवार शाम वह दवा लेने गए थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन कर एक व्यक्ति ने उन्हें कर्नलगंज स्थित कार्यालय में बुलाया। वह कार्यालय पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद पांच लोगों ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे के संबंध में उन्हें अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, मेज पर रखीं पत्रावलियां फेंक दीं, साथ ही उन्हें कुर्सी से खींचकर गालीगलौज की।
बीचबचाव पर उक्त लोगों ने सहकर्मियों से भी धक्कामुक्की की। इन लोगों ने चेहरा भी ढंका हुआ था। भुक्तभोगी अफसर का यह भी कहना है कि आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसके जरिए उनकी शिनाख्त की जा सकती है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।