लखनऊ : कोरोना संक्रमण कम होने के कारण अब सरकारी दफ्तरों में सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर आना होगा। सिर्फ गर्भवती महिलाओं व दिव्यांग कर्मचारियों को ही दफ्तर आने से छूट रहेगी। अभी तक एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय बुलाया जा रहा था।
मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से आदेश जारी कर वर्क फ्राम होम की व्यवस्था खत्म कर दी गईं। 13 जनवरी को आदेश जारी कर समूह ख, समूह ग व समूह घ के 50 प्रतिशत कर्मियाँ को कार्यालय बुलाए जाने और 50 प्रतिशत कर्मियों के घर से ही काम करने के आदेश जारी किए गए थे। अब संक्रमण कम हो चुका है ऐसे में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति की व्यवस्था फिर लागू कर दी गई है। गर्भवतियाँ व दिव्यांग कर्मियाँ को मोबाइल फोन आन रखना होंगा। इन्हें कार्यालय बुलाया जा सकता है।