उत्तर प्रदेश में अब 15 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। प्रदेश में कोरोना के खतरे के मद्देनज़र सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके पहले सरकार ने 30 जनवरी तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद किए थे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद किया गया है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।
नए आदेश के अनुसार स्कूल-कॉलेजों की बंदी के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। उत्तर प्रदेश में इसके पहले भी कम से कम दो बार स्कूलों की बंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। पहले 16 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर एक बार 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया।
कोरोना के मामलों को देखते हुए अब एक बार फिर यूपी सरकार ने स्कूलों की बंदी की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते यूपी के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं अगली तारीख तक के लिए स्थागित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं ऑफलाइन कक्षाओं की इजाजत मिलने के बाद ही कराई जाएंगी।
एक दिन में मिले 10,937 कोरोना मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। बुधवार को कोरोना के 10,937 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 17,074 मरीज ठीक हुए हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना के कुल 80342 एक्टिव मामले हैं। मंगलवार को 2,14,992 सैम्पल लिए गए और कोरोना वैक्सीन की 16,48,700 डोज दी गई है। प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर 14,51,84,578 लोगों को पहली डोज दी गई। यानी अब तक 98.48 फीसदी लोगों को पहली डोज़ लग चुकी है। 9,82,45,232 लोगों को दूसरी डो़ज दी जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 84,55,463 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। बूस्टर डोज लेने वाले 9,33,771 लोग हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल मिलाकर 25,28,19,044 डोज दी जा चुकी है।
सोर्स : – हिंदुस्तान