प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने हाई कोर्ट द्वारा अभिलेख सत्यापित मानकर चयनित कराए गए 18 तदर्थ शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया है। यह अभ्यर्थी वर्ष 2021 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, लेकिन तदर्थ शिक्षक का अधिभार अंक नहीं दिया गया था। बाद में हाई कोर्ट ने चयन बोर्ड से पूछा कि अगर अभिलेख सत्यापित होता तो कितने तदर्थ शिक्षक चयनित हो जाते।
चयन बोर्ड की रिपोर्ट पर हाई कोर्ट ने 18 तदर्थ शिक्षकों को चयनित मानकर नियुक्ति देने के आदेश दिए थे। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर के मुताबिक इन 18 शिक्षकों में 15 टीजीटी और तीन प्रवक्ता संवर्ग के तदर्थ शिक्षक थे, जो चयनित हुए थे। इनकी चयन सूची बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर 17 दिसंबर को अपलोड कर दी गई थी। इसके बाद इन चयनित शिक्षकों को विद्यालय आवंटन के लिए चयन बोर्ड ने 30 दिसंबर से 13 जनवरी तक पदवार (टीजीटी/ पीजीटी), विषय, आरक्षण श्रेणी, तथा वर्ग वार (बालक/बालिका) की रिक्ति अधिसूचित किए जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए गए थे। इसके अनुपालन में आनलाइन अधियाचन चयन बोर्ड को प्राप्त हुआ। रिक्तियां अधिसूचित किए जाने के बाद सभी 18 शिक्षकों को वर्ष 2022 के लिए आनलाइन अधियाचित पदों पर मानक के अनुरूप विद्यालय आवंटन कर दिया गया।