कोरोना संक्रमण की वजह से पांच फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के हैं निर्देश
शाहबाद कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार की ओर से शिक्षण संस्थानों में छात्रों के आने की मनाही और ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के आदेश हैं। लेकिन शाहबाद में नियमों को अनदेखी कर स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है। नियमित तरीके से कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो स्कूलों को नोटिस जारी करने की बात कही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत सरकार ने सभी तरह के शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। ये आदेश पांच फरवरी तक और बढ़ा दिए गए हैं। लेकिन, कोरोना संक्रमण के खतरे को जानते हुए भी कई स्कूल, कालेज संचालकों द्वारा छोटे बच्चों की कक्षाओं को संचालित किया जा रहा है। शाहबाद तहसील क्षेत्र के एसपीएस इंटर कॉलेज और त्रिवेणी इंटर कॉलेज में कक्षा एक से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं संचालित की जा रही थीं वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी इसे अनदेखा कर रहे हैं। हालांकि, शनिवार को स्कूल में मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर प्रबंधक ने आनन-फानन बच्चों की छुट्टी कर दी।
कॉलेज में प्रैक्टिकल चल रहे हैं। कोई खास कक्षाएं नहीं लग रही हैं। हम कॉलेज में छुट्टियां कर देंगें। अजब सिंह, प्रबंधक, एसपीएस इंटर कालेज
अगर स्कूल संचालित हो रहे हैं, तो इसमें बुराई ही क्या है। चुनाव रैलियों में कितने लोग जा रहे हैं, तो कोई कोरोना नहीं हो रहा है। स्कूल बंद करने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नेम सिंह,प्रबंधक त्रिवेणी इंटर कालेज
दो स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाकर कक्षाओं के संचालन की जानकारी मिली है। इन दोनों स्कूल प्रबंधनों को नोटिस जारी किया जा रहा है। जवाब से संतुष्ट न होने पर मान्यता रद्द करने तक की कार्रवाई की जा सकती है। मुनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक
दो विद्यालयों के • खुलने का मामला हमारे संज्ञान में आया है। हालांकि, सभी विद्यालयों को निर्देश दे दिए गए थे कि विद्यालय बंद कर दें। लेकिन, फिर भी इन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सरकारी आदेशों के बाद भी विद्यालय खोले गए हैं और छोटे बच्चों की कक्षाएं संचालित की गई हैं। कार्रवाई की जाएगी हरद्वारी सिंह, नोडल अधिकारी, शाहबाद