एटा। कोरोना की वजह से स्कूलों की छुट्टियां चल रहीं हैं और शिक्षा सत्र बीतने को है। ऐसी स्थिति में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी नहीं हो पा रही है जबकि परीक्षाएं सिर पर हैं। ऑनलाइन पढ़ाई पिछड़ रही है, इस पर सख्ती शुरू की गई है। ऑनलाइन पढ़ाई में लापरवाही बरतने पर शिक्षकों को कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार ने बताया कि कोरोना की वजह से एक माह से अधिक समय से छुट्टियां चल रहीं हैं। बोर्ड की परीक्षाएं भी करीब आ गई हैं। स्कूल बंद रहने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई कराने पर जोर दिया जा रहा है। माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई में लापरवाही हरगिज न बरती जाए। मार्च में परीक्षाएं होना निर्धारित हैं। इससे पहले विद्यार्थियों को कोर्स पूरा कराया जाना है। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई में अगर किसी बच्चे के पास मोबाइल की व्यवस्था नहीं है तो वह अपने सहपाठी के मोबाइल से भी पढ़ाई कर सकता है। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बच्चों को एक-दूसरे से सहयोग दिलाकर पढ़ाई कराएं, ताकि बोर्ड परीक्षाओं को तैयारी पूरी की जा सके।