देवबंद। परिषदीय स्कूलों में वर्ष 2021-22 में पंचम पाठ योजना एवं कक्षा शिक्षण पर देवबंद विकास खंड के तीन शिक्षकों का प्रदेश स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन किया।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों को योजनाबद्ध तरीके से शिक्षण कार्य के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2021-22 में पंचम पाठ आदर्श पाठ योजना में प्रदेश स्तर पर प्राथमिक विद्यालय महतौली के शिक्षक अजय सिंह (कक्षा दो में गणित विषय), उच्च प्राथमिक विद्यालय
कुरलकी की विनीता श्रीवास्तव (कक्षा एक के गणित विषय) और प्राथमिक विद्यालय रणखंडी नंबर-3 की मनीषा चौधरी का कक्षा पांच के पर्यावरण अध्ययन पुरस्कार के लिए चयन किया गया। उक्त शिक्षकों के चयनित होने पर परिषदीय शिक्षक चौधरी अनिल, सय्यद वजाहत शाह, रोबिन मित्तल, अरुण कुमार, प्रभात यादव, शिवकुमार, डॉ. संजय, योगेंद्र मलिक, डॉ. सुधीर, अरुण त्यागी, नीरज त्यागी, लोकेंद्र, बिजेंद्र, मो. असद सिद्दीकी, मो. उस्मान, इस्लाम उर रहमान, प्रदीप शर्मा, आंनद शर्मा, धर्मेंद्र कुमार व अंकुश कौशिक आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।