उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. आज भी उत्तर प्रदेश के कानपुर, गोरखपुर, मेरठ और आगरा सहित कई जिलों में कोल्ड डे कंडीशन है. इसके साथ-साथ घना कोहरा छाया हुआ हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इसके बाद आसमान में बादल छाने लगेंगे और 9 फरवरी को बारिश की संभावनाएं है. ठंडी हवाओं ने भी सर्दी का असर और बढ़ा दिया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं.
मौसम विभाग कोहरे और कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया हैं. वहीं इस साल फरवरी महीने के अंत तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. फरवरी के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ेगी. इस बीच बारिश होने की वजह से कई शहरों के वायु प्रदूषण में सुधार हुआं है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में धुंध और कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 92 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकत्म तापमान 23 और न्यूनतम तापमान तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 101 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 105 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे कंडीशन रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 124 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे कंडीशन रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 88 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 21.6 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धूप निकलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 62 दर्ज किया गया है और ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे कंडीशन रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 158 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे कंडीशन रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में 243 दर्ज किया गया है.