गोरखपुर। परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब आडियो सुनकर रोचक तरीके से पढ़ाई करेंगे। इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों में दो ब्लूटूथ स्पीकर खरीदे जाएंगे। जिसके जरिये शिक्षक विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए कटेंट के साथ विषय से संबंधित उपयोगी सामग्री अपने मोबाइल, लैपटाप के माध्यम से सुनाएंगे, ताकि बच्चों में अपेक्षित दक्षता एवं कौशल विकास सुनिश्चित हो सके।
उपलब्ध कराई जाएगी अतिरिक्त शैक्षणिक सामग्री
योजना के अंतर्गत राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा कक्ष का वातावरण सुधारने व अतिरिक्त शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दृष्टि से ब्लूटूथ स्पीकर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक सदस्य सचिव होंगे, जबकि दो अभिभावक, एक महिला व एक पुरुष तथा एक वरिष्ठ शिक्षक समिति के सदस्य होंगे। समिति की देखेरेख में ही स्पीकर की खरीदारी होगी।
जिलाधिकारी कराएंगे सत्यापन
स्कूलों में ब्लूटूथ स्पीकर की उपलब्धता व क्रय के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी जांच टीम गठित की जाएगी। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। विकास खंड स्तर पर क्रय सामग्री की गुणवत्ता एवं उपयोगिता सुनिश्चित कराने का पूर्ण उत्तरदायित्व खंड शिक्षाधिकारी का होगा। इनके द्वारा कम से कम 25 प्रतिशत विद्यालयों का स्थलीय न निरीक्षण करते हुए समग्र वस्तुस्थिति से जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को अवगत कराएगा।
स्पीकर खरीदने की जल्द पूरी की जाएगी प्रक्रिया
बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ब्लूटूथ स्पीकर क्रय किए जाने के लिए जल्द ही प्रति विद्यालय दो हजार रुपये प्रेषित कर दिए जाएंगे। यह शासन की सराहनीय पहल है। इसके जरिये डिजिटल माध्यम पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक सामग्री एवं शिक्षक द्वारा विकसित उपयोगी शैक्षणिक सामग्री का भी शिक्षक ब्लूटूथ स्पीकर के माध्यम से उपयोग कर सकेंगे। ब’चों को रोचक तरीके से पढ़ाने से उनके पठन-पाठन के स्तर में अपेक्षित सुधार होगा।