गोरखपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की टर्म दो की परीक्षा को लेकर संशय खत्म हो गया है। सीबीएसई ने परीक्षा की तिथि तय कर दी है। परीक्षा आफलाइन मोड में 26 अप्रैल से होगी। हालांकि इस बार पिछले साल की तरह परीक्षा केंद्रों की संख्या नहीं बढ़ेगी बल्कि परीक्षा पूर्व की भांति तय केंद्रों पर परीक्षा संचालित की जाएगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा को लेकर 10वीं व 12वीं की विस्तृत समय सारिणी जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
सीबीएसई जल्द जारी करेगा परीक्षा की समय सारिणी
बोर्ड के अनुसार 10 व 12वीं की परीक्षा सैंपल पेपर के अनुसार होगी। प्रश्नपत्र दो घंटे का होगा और प्रत्येक प्रश्नपत्र 40 नंबर के होंगे। टर्म एक की परीक्षा के बाद बोर्ड ने टर्म दो की परीक्षा की तैयारी के लिए विषयवार सैंपल पेपर जारी किए थे। ताकि विद्यार्थी उसके आधार पर अपनी तैयारी पूरी कर सकें। अब बोर्ड ने परीक्षा की तिथि घोषित करने के साथ-साथ इस बात पर भी मोहर लगा दी है कि परीक्षा सैंपल पेपर के अनुसार ही कराई जाएगी।
जिले में बन सकते हैं 30 परीक्षा केंद्र
सीबीएसई के टर्म दो की परीक्षा के लिए जिले में इस बार 30 केंद्र बन सकते हैं। हालांकि पिछली बार कोरोना के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या 42 कर दी गई थी। इसके पहले 27 केंद्र बने थे। इस बार बोर्ड ने कहा कि अब परीक्षा केंद्रों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी और पूर्व ही भांति ही केंद्र निर्धारित कर परीक्षा कराई जाएगी।
बोर्ड अप्रैल में परीक्षा कराए जाने की तिथि घोषित किए जाने से परीक्षार्थियों को तैयारी करने का अतिरिक्त समय मिल गया है। इसको लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है। इससे उनके नंबर अच्छे आएंगे। – अजीत दीक्षित, जिला समन्वयक, सीबीएसई।