असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 विषयों में 2003 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में साक्षात्कार के लिए चयनित (शॉर्ट लिस्टेड) अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक एवं विषयवार/श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग ने बुधवार को अपने पोर्टल और वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का कटऑफ निर्धारण आयोग की ओर से हाईकोर्ट में दायर अपील के अधीन रहेगा।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स की अंतिम उत्तरकुंजी में भी संशोधन किया है। 11 फरवरी को जारी अंतिम उत्तरकुंजी में वाणिज्य विषय के एक ही प्रश्न के उत्तर को दो सेट में सही माना जबकि दो सेट में वही प्रश्न निरस्त कर दिया था। अभ्यर्थियों ने आयोग को ई-मेल कर विसंगति दूर करने का अनुरोध किया है। सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार वाणिज्य विषय की अंतिम उत्तरकुंजी में लिपिकीय त्रुटि के कारण सीरीज सी व डी में विसंगति हो गई थी। जिसे सुधारा गया और संशोधित अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर ही मूल्यांकन किया गया है। संशोधित उत्तरकुंजी आयोग के पोर्टल और वेबसाइट पर उपलब्ध है।