फतेहपुर सेवानिवृत्त शिक्षक बलवीर सिंह की हत्या और डकैती के बाद उनके घर की बदमाश फिर रेकी करने पहुंचे हैं। बाइक सवार दो संदिग्ध युवक सीसीटीवी में कैद हुए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर चौकी अंतर्गत कुल्फी मोहल्ला निव्बसी सेवानिवृत्त शिक्षक बलवीर सिंह की एक जनवरी की रात बदमाशों ने घर में घुसकर सोते समय ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद अलमारियों के लॉकर तोड़कर बदमाश करीब 15 लाख कीमत के जेवरात और डेढ़ लाख की नकदी लूट ले गए थे। वारदात के बाद से परिवार दहशत में हैं। बेटे मोनू सिंह ने सुरक्षा की डीएम, एसपी से मांग की थी। वारदात का खुलासा भी नहीं हो सका है। पुलिस ने बदमाशों की
कुछ दिन पहले लगवाया है। कैमरे में 10 फरवरी की रात करीब एक बजे बाइक सवार दो युवक शिक्षक के दरवाजे पर पहुंचे है। बाइक लेकर एक युवक आगे निकल जाता है। दूसरा बाइक से उतरकर दरवाजे पर खड़ा हो जाता है।
शिक्षक के घर की और कुछ सेकेंड तक देखता है। इसके बाद साथी के साथ चला जाता परिवार ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। उन्होंने बदमाशों के फिर से घर की रेकी करने का अंदेशा जताया है। उनका कहना है कि इतनी रात को किसी अंजान के दरवाजे पर आने का कोई दूसरा मकसद नहीं हो सकता है। निश्चित तौर पर वह बदमाश थे। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने कि फुटेज में आए संदिग्ध की
चलाश में बांदा, रायबरेली, प्रयागराज, कानपुर व कौशांबी में भी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं
इधर परिवार ने सुरक्षा के लिहान से घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा पहचान कराई जा रही हैं।
- Primary ka master: लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते पकड़ा, निलंबित शिक्षिका को बहाल करने की एवज में मांगे थे रुपये
- अंशकालिक अनुदेशकों का नवीन विद्यालय के लिए संविदा नवीनीकरण के द्वितीय चरण की समय-सारिणी।
- डिमोशन लेकर ट्रांसफर लेने वालों को चयन वेतनमान का लाभ नहीं
- जनपद के विद्यालय का उक्त प्रोफाईल डाटा, यू-डायस पोर्टल पर पूर्ण न होने पर समस्त अध्यापकों का माह-दिसम्बर, 2024 का वेतन अवरूद्ध करने हेतु, आदेश जारी
- किसी बच्चे की अपार आईडी बनाना अनिवार्य नहीं।