बागपत: डायट प्राचार्या और प्रवक्ताओं ने क्षेत्र में प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों का निरीक्षण किया, तो एक संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्कूल में अनुपस्थित मिले। बताया जाता है कि वह नमाज पढ़ने गए हुए थे। वहीं कई स्कूलों school में बच्चों की अनुपस्थिति बेहद ही कम मिली। बच्चे स्कूल school में लूडो खेलते हुए मिले। निरीक्षण के दौरान स्कूल का ऐसा हाल देखकर निरीक्षण कर रहे लोग दंग रह गए। उनका कहना था कि इस तरह से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हो चुका।
डायट प्राचार्या अनुराधा शर्मा Anuradha Sharma ने बताया कि उन्होंने व प्रवक्ताओं ने शुक्रवार को प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ प्रवक्ता वरुण ने बड़का गांव स्थित संविलियन विद्यालय का निरीक्षण किया, तो प्रधानाध्यापक हारुन अली स्कूल में नहीं थे। बच्चों ने जानकारी दी कि वह नमाज पढ़ने गए हुए हैं। वह जब चलने लगे, तो प्रधानाध्यापक स्कूल में आ गए। उधर, हारुन अली का कहना है कि निरीक्षण के दौरान वह स्कूल में ही मौजूद थे।