लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक फिल्म बनाकर तकनीकी और कलात्मक दक्षता का परिचय देंगे। उत्कृष्ट फिल्म निर्माण वाले शिक्षकों को पुरस्कार मिलेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय शैक्षिक फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए शिक्षकों को पांच मिनट की फिल्म मोबाइल कैमरे से बनानी होगी। फिल्म ऐसी होनी चाहिए, जो शैक्षिक और सामाजिक संदेश देती हो। मोबाइल कैमरे के अलावा अन्य कैमरे से शूट फिल्म प्रतियोगिता में मान्य नहीं होगी। प्रतिभागी शिक्षकों को प्रतियोगिता के लिए बनाई फिल्म सीडी और डीवीडी 20 मार्च तक निदेशालय भेजना होगा। इसके बाद निर्णायक समिति सर्वश्रेष्ठ फिल्म को चयन करेगी।
92