महोबा। चरखारी के प्राथमिक विद्यालय टोला में तैनात सहायक अध्यापक को विद्यालय में सिर्फ हाजिरी लगाकर नदारद रहने पर बीएसए ने निलंबित कर दिया। लगातार अनुपस्थित रहने के बाद भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को जानकारी न देने पर उनका अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। निलंबन के दौरान सहायक अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय इमिलिया डांग से संबद्ध कर दिया गया है।
प्राथमिक विद्यालय टोला स्वयं में तैनात सहायक अध्यापक की शिकायत ग्राम प्रधान कस्तूरी त्रिपाठी व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मनोज कुमार से की थी। आरोप लगाया था कि सहायक अध्यापक कुमुद पांडेय पिछले दो साल से विद्यालय में सिर्फ हाजिरी लगाकर वेतन उठा रहे है।
इसमें प्रधानाध्यापक की भी संलिप्तता है। जिलाधिकारी बीएसए से जांच कर कार्रवाई के लिए कहा। एबीएसए की जांच में अध्यापक विद्यालय में नहीं मिले। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने सहायक अध्यापक कुमुद पांडेय को निलंबित कर दिया। (संवाद)