फिरोजाबाद। हाथरस के कंपोजिट विद्यालय में तैनात हमनाम शिक्षक के फर्जी अभिलेखों से प्राथमिक विद्यालय नगला परियन में नौकरी करने वाले प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होना अब तय हो गया है। अपना पक्ष रखने के लिए फर्जी शिक्षक को बीएसए ने अंतिम नोटिस भेजा है। फिर भी शिक्षक कमेटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। अब शिक्षक बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही 15 साल तक नौकरी में लिए गए वेतन को वसूलने को रिकवरी जारी होगी।
मदनपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नगला परियन में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात देवेंद्र कुमार हाथरस के ब्लॉक सासनी के कंपोजिट स्कूल दरियापुर में तैनात हमनाम शिक्षक के अभिलेखों से 15 साल से नौकरी कर रहा था। दो माह पूर्व मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड होने के बाद एसटीएफ ने जांच की थी, तो मामला सही पाया गया। एसटीएफ ने बीएसए को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि देवेंद्र कुमार ने फर्जी अभिलेखों से नौकरी हासिल की थी। उसको अपना पक्ष रखने के लिए तीन बार नोटिस भेजे थे, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। फोन नंबर बंद जा रहा है। स्कूल में भी उपस्थित नहीं हुआ। अब शिक्षक को बर्खास्ती की कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज कराने के साथ रिकवरी भी होगी।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
- Basic Shiksha: शिक्षकों के वेतन हेतु ग्रांट जारी
- चंदौली : वर्ष 2024-25 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु बजट आवंटन के सम्बन्ध में।
- चंदौली : डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से निपुण आकलन कराये जाने के सम्बन्ध में
- प्रेरणा पोर्टल पर अध्यापक की लॉग इन से स्टूडेंट के एग्जाम का डाटा भरने हेतु यूजर मैन्युअल , देखें
- NAT and PARAKH App issue FAQs : NAT आकलन से संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं के निम्न FAQs बनाये गए, देखें और समस्याओं का समाधान करें 👇