स्कूलों में ईडब्ल्यूएस (एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय)/डीजी वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर/ अनाथ और किन्नर और सभी बच्चे साथ रहने वाले या एचआईवी से प्रभावित) के लिए 22 फीसदी सीटें और तीन फीसदी सीटें सीडब्ल्यूएसएन वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
एक से अधिक आवेदन न करें
ऑनलाइन दाखिला के लिए आवेदक द्वारा एक आवेदन किया जाए। एक से अधिक आवेदन करने पर रद्द हो सकता है।
पांच वर्ष अधिकतम उम्र
एंट्री लेवल कक्षाओं में उम्र की पात्रता पिछले वर्ष वाली होगी। प्री नर्सरी/नर्सरी कक्षा में दाखिला के लिए बच्चे की उम्र तीन से पांच वर्ष, प्री प्राइमरी/केजी में चार से छह वर्ष और पहली कक्षा में पांच से सात वर्ष उम्र 31 मार्च 2022 तक होनी चाहिए।
● आवेदकों को नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एंट्री लेवल कक्षाओं की (प्री स्कूल/नर्सरी, प्री-प्राइमरी/केजी और पहली कक्षा) आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/वंचित वर्ग (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणी की सीटों पर दाखिला को लेकर कार्यक्रम जारी हो गया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है। साथ ही दाखिला को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसमें मान्योरिटी स्कूलों को शामिल नहीं किया गया है।
परिपत्र के अनुसार, दाखिला को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होगी। जिसके लिए शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट ँwww.edudel.nic.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। फिर वहां ईडब्ल्यूएस/डीजी लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। दाखिला के आवेदन की आखिरी तारीख चार अप्रैल तय की गई। जबकि सीटों पर दाखिला को लेकर कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ 11 अप्रैल को आयोजित होगा।
परिपत्र के अनुसार ईडब्लूएस सीटों के लिए दिल्ली में रहने वाला कोई भी व्यक्ति जिसका निवास प्रमाण दिल्ली का वह दाखिला के लिए आवेदन कर सकता है। राजस्व विभाग द्वारा जारी वार्षिक आय एक लाख से कम का प्रमाण पत्र, बीपीएल/एएवाई राशन कार्ड धारक दाखिला के लिए आवेदन कर सकेंगे। सीडब्ल्यूएसएन वर्ग के तहत आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।
ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया पर नजर रखने को लेकर निगरानी प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। जिला उप शिक्षा निदेशक इसकी अध्यक्षता करेंगे। स्कूल डोनेशन नहीं मांग सकते हैं।