लखनऊ, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त 672 पदों पर चयन के लिए पिछले साल 21 अक्टूबर को हुई लिखित परीक्षा (मुख्य) का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के आधार पर सहायक चकबंदी अधिकारी, विपणन निरीक्षक, आपूर्ति निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी (नगर पंचायत) और राजस्व निरीक्षक (नगर पंचायत) के पदों पर चयन होना है। लोवर पीसीएस के नाम से मशहूर इस परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्त पदों के सापेक्ष श्रेणीवार दो गुणा (न्यूनतम कटआफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए) अभ्यर्थियों को अर्हता और अभिलेख परीक्षण के लिए अर्ह घोषित किया गया है। इस तरह कुल 1861 अभ्यर्थी अभिलेख परीक्षण के लिए अर्ह घोषित किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि अर्हता व अभिलेख परीक्षण के बाद चयन संबंधी अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अर्हता/अभिलेख आदि परीक्षण के बारे में आयोग की वेबसाइट के माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा। अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। लिखित परीक्षा के आधार पर 1861 अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है।