यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी खुद भी अपने एडमिट कार्ड परिषद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परिषद ने यह व्यवस्था पहली बार लागू की है। शुक्रवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला विद्यालय निरीक्षकों को इसकी जानकारी दी गई। पूर्व व्यवस्था के अनुसार स्कूलों के प्रधानाचार्य ही सभी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड अपने हस्ताक्षर के साथ छात्र-छात्राओं को देते थे। अब प्रधानाचार्य के अलावा परीक्षार्थी खुद भी डाउनलोड कर सकेंगे।
लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से जुड़ेगा लिंक
एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की तिथि जल्द ही बताई जाएगी। 16 मार्च को जिला स्तर पर परीक्षा के लिए बने कंट्रोल रूम के जरिए जिले के सभी 108 परीक्षा केंद्रों का लिंक लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। 15 तक जिविनि को सभी डाटा मुहैया कराना है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र दो ताले में रखे जाएंगे। एक ताले की चाभी केंद्र व्यवस्थापक के पास होगी जबकि दूसरी चाभी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक रखेंगे। दोनों की उपस्थिति में दोनों चाभी लगाने पर ही लाकर खुलेगा। इसके जिले के छह विद्यालयों ने कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षकों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। यह सभी वित्तविहीन विद्यालय हैं। सचिव ने इन विद्यालयों की मान्यता रद करने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।