गोरखपुर,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लगातार सुविधाएं बढ़ रही हैं। चिकित्सक- शिक्षकों के लिए 108 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके पूर्व 23 डाक्टरों की भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया था।
एक मई तक कर सकते हैं आवेदन
एम्स के मीडिया प्रभारी डा शंशाक शेखर ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि एक मई 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स, गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। एम्स इन शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर रहा है और उम्मीदवारों को उनके आवेदन पत्र के आधार पर ही साक्षात्कार के दौर के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद मांगे जाने पर आवदेकों को सभी मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- aiimsgorakhpur.edu.in पर जाएं।
होम पेज के रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको नए पेज पर री-डायरेक्ट किया जाएगा।
यहां एम्स, गोरखपुर में विभिन्न विभागों के लिए निकली सीधी भर्तियों की जानकारी होगी।
यहां उपलब्ध अधिसूचना को देखकर संबंधी विज्ञापन और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
इन पदों पर निकाली गई है भर्ती
प्राध्यापक/आचार्य- 29
अतिरिक्त आचार्य- 22
सह आचार्य- 24
सहायक आचार्य- 33
कुल पद-108
इन पदों के लिए 21 मार्च तक करें आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (एम्स) में लगातार सुविधाएं बढ़ रही हैं। 300 बेड का अस्पताल संचालित होने के बाद अब एम्स प्रबंधन का ध्यान डाक्टरों की कमी दूर करने पर है। 23 डाक्टरों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 21 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स, गोरखपुर की वेबसाइट आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना में दी गई आयु सीमा के अनुसार आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक ट्यूटर/क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 35, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 50 वर्ष और प्रोफेसर पद के लिए उम्र 55 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एम्स में रिक्त इन शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों को उनके आवेदन पत्र के आधार पर ही साक्षात्कार आयोजित कर उनका चयन किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ प्रस्तुत होना होगा।