वाराणसी/लखनऊ। पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं दो अप्रैल तक चलेंगी। इसमें 497 संस्थाओं के कुल 189473 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 259 परीक्षा केन्द्रों में 129 राजकीय, 18 सहायताप्राप्त व 112 निजी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र इसमें शामिल हैं।
17 अप्रैल से 25 मई के बीच मूल्यांकन किया जाएगा और परीक्षाफल यू-राईज पोर्टल के माध्यम से 30 मई को घोषित किया जाएगा।
प्राविधिक शिक्षा के प्रमुख सचिव ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा के लिए जोनवार व मण्डलवार सचल दल व पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।