प्रयागराज: एसटीएफ ने शनिवार को शंकरगढ़ से यूपी टेट पेपर लीक कराने वाले गिरोह के सरगना अजयदेव सिंह पटेल को गिरफ्तार कर लिया। वह झूंसी से वांछित चल रहा था। शासन ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। गिरोह के तीन सदस्य पिछले साल ही पकड़े गए थे। अजय देव उसी समय से फरार चल रहा था। इस मामले में उत्तराखंड एजी आफिस के ऑडिटर अमित वर्मा को भी नामजद किया गया है।
एसटीएफ ने शनिवार की शाम शंकरगढ़ कस्बे से अजयदेव सिंह पटेल को गिरफ्तार कर लिया। सीओ एसटीएफ नवेंदु सिंह ने बताया कि 28 नवंबर 2021 को झूंसी के दयानाथ मिश्रा स्मारक गर्ल्स इंटर कालेज से सत्य प्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह और अनुराग को गिरफ्तार किया था। उनके मोबाइल से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का लीक प्रश्न पत्र मिला था। शंकरगढ़ के अजयदेव सिंह पटेल ने उन्हें प्रश्नपत्र भेजा था।
अभ्यर्थियों से पैसे लेकर पास कराने का लेते थे ठेका
अजय को मुकदमे में नामजद कर उसकी तलाश शुरू हुई लेकिन वह फरार हो गया था। शनिवार को गिरफ्तारी के बाद अजयदेव ने बताया कि गिरोह का संचालन एजी आफिस उत्तराखंड का ऑडिटर अमित वर्मा करता है। अमित ने ही उसे पेपर भेजा था जिसे बाद में उसने अपने लोगों को फारवर्ड किया था। उसने बताया कि गिरोह के लोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को से पैसे लेकर परीक्षा पास कराने का ठेका लेते हैं।
परीक्षाओं से सिर्फ पेपर ही नहीं आउट कराते बल्कि साल्व कराके अभ्यर्थियों को भेजते हैं। हर पद और परीक्षा के लिए अलग अलग रेट निर्धारित हैं। गिरोह ने फोटोमिक्सिंग कर फर्जी आधार कार्ड, एडमिट कार्ड और अन्य आईडी बनाने वालों को हायर किया हुआ है। यूपी टेट से पहले भी कई परीक्षाओं में गिरोह के लोग अभ्यर्थियों को नकल कराके उनसे भारी रकम वसूल चुके हैं।
50 हजार एडवांस के साथ ले लिए मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र
टेट परीक्षा में पेपर लीक करने वालों ने प्रति अभ्यर्थी ढाई लाख रुपये में सौदा तय किया था। अभ्यर्थियों से पचास हजार नकद और उनके मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र ले लिए थे। कहा गया था कि पास होने के बाद जब वे दो लाख और दे देंगे, प्रमाणपत्र वापस कर दिए जाएंगे। इसी तरह हर परीक्षा में कुछ पैसा एडवांस लेकर अभ्यर्थियों से मूल प्रमाणपत्र जमा करा लिया जाता ताकि वह पूरी रकम दे दे।
दो मुकदमों में वांछित हो चुका एजी ऑफिस का ऑडीटर
एसटीएफ ने अजयदेव के बयान के बाद एजी आफिस उत्तराखंड का ऑडीटर अमित वर्मा को भी मुकदमे में नामजद कर लिया है। अजयदेव के मुताबिक वह उत्तराखंड छोड़कर बाहर कभी नहीं जाता। सीओ नवेंदु सिंह ने बताया कि 2021 में शिवकुटी थाने अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उस मामले में भी साल्वर गिरोह पकड़ा गया था। उन लोगों ने अमित वर्मा का नाम बताया तो उसे नामजद किया गया था। हालांकि उसे अब तक कभी पकड़ा नहीं जा सका। सीओ ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए टीम उत्तराखंड जाएगी।