आजमगढ़। कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष संख्या 48 में यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से सभी परीक्षा केंद्रों को जोड़ा जा रहा है ताकि परीक्षा के दौरान ऑनलाइन निगरानी हो सके। देर शाम तक कंट्रोल रूम से 80 फीसदी परीक्षा केंद्र ही जुड़ पाए थे कारण कि स्कूल संचालक मनमानी कर न तो फोन उठा रहे और न ही कैमरा ऑन कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी लगातार उन्हें फोन कर रहे थे। इससे इस बार परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
75