विशेष संवाददाता ,लखनऊ:सरकारी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में खरीदी गई खेल सामग्री खरीदने की रिपोर्ट न भेजने पर 17 जिलों के बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन जिलों में स्पोर्ट्स अनुदान की धनराशि शतप्रतिशत स्कूलों तक नहीं भेजी गई है। वहीं किसी भी जिले ने अभी तक खेलकूद की सामग्री के सत्यापन की रिपेार्ट भी नहीं भेजी है। इस पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने ऐतराज जताया है। अमरोहा, बागपत, बहराइच, बलिया, बांदा, देवरिया, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, मिर्जापुर, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर व उन्नाव ने अभी तक खेलकूद सामग्री खरीदे जाने का उपभोग प्रमाणपत्र नहीं भेजा है। इनमें कन्नौज में 1467 स्कूल हैं और किसी भी स्कूल में धनराशि नहीं दी गई है। मऊ में 810, बलरामपुर में 99 स्कूलों को धनराशि नहीं दी गई वहीं इटावा में 228 स्कूलों तक पैसा नहीं पहुंचा।पीएफएमएस प्रणाली में जो पैसा जिस मद में भेजा जाता है यदि उसका उपयोग नहीं होगा तो वह शासन स्तक तक दिखता है और 31 मार्च के बाद यह पैसा वापस आ जाता है। सरकारी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में खेल सामग्री 30 नवम्बर, 2021 तक खरीदी जानी थी। इसके लिए 89.59 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई थी। प्राइमरी स्कूलों के लिए पांच हजार और जूनियर हाईस्कूलों के लिए 10 हजार रुपए प्रति स्कूल धनराशि जारी की गई है।
62
previous post