पूरनपुर, संवाददाता। गांव जेठापुर में परिषदीय स्कूल के मुख्य गेट से आबादी तक पक्की सड़क पर गंदगी और जलभराव है। इससे बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। अन्य ग्रामीणों को भी आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आरोप है कि समस्या के निस्तारण के लिए जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। सोमवार को स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। पूरनपुर विकासखंड के गांव जेठापुर के लोगों का कहना है कि गांव के पानी के निकास के लिए पक्की नाली आदि व्यवस्था नहीं है। इससे सड़क पर ही गंदा पानी भरा रहता है। गांव से परिषदीय स्कूल गेट तक जलभराव होने से बच्चों को गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ता है। अन्य लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आरोप है कि इस संबंध में कई बार ग्राम प्रधान को अवगत कराकर समस्या के निस्तारण की मांग की लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले कई माह से चली आ रही जलभराव की समस्या दूर न होने पर सोमवार को जेठापुर परिषदीय कंपोजिट स्कूल के बच्चों में गुस्सा पनप गया। उन्होंने स्कूल गेट पर गेट होकर जिम्मेदारों के खिला प्रदर्शन किया और सड़क पर जलभराव की समस्या दूर कराने की मांग की। इंचार्ज शिक्षक रीता सिंह ने बताया कि सड़क पर कीचड़ व जलभराव होने से बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। कई माह से पानी भरा होने से बदबू उठ रही है। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। इस संबंध में प्रधान से कई बार कहा गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन करने वालों में विपिन शर्मा, अंशुल, अनुज, अंकित, अर्पित, विशाल, शिवानी, दिव्यांशी, सुरजीत, सोनाक्षी, विद्यांशी देवी, तेजवती, अजय सहित तमाम छात्र शामिल रहे।
73
previous post